नहीं थम रहा शराब तस्करी का करोबार, पुलिस के हाथ लगी भारी मात्रा में शराब


मैरवा (सिवान)| बिहार में शराब बंदी होने के बावजूद शराब तस्करी का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन शराब तस्कर शराब तस्करी के कार्यों को बहुत ही बारीकी से अंजाम देने में लगे हुए हैं।तस्कर पुलिस प्रशासन से बेख़ौफ़ होकर सीमावर्ती क्षेत्र से लाखों की शराब को बड़े बड़े वाहनों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सीमा पार करा रहे हैं। बिहार के विभिन्न इलाको व क्षेत्रों में शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है। हालाँकि प्रशासन भी इन शराब तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में मैरवा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुयी है। मैरवा पुलिस ने एक मैजिक में भरी लाखों की शराब को बरामद किया है तथा तीन तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। तीनो शराब तस्कर सीमावर्ती क्षेत्र यूपी से बिहार शराब लेकर आ रहे थे। मैरवा पुलिस ने परसिया गांव के पास मैजिक गाड़ी सहित शराब को जप्त कर लिया और तीन शराब तस्करो को भी गिरफ्तार कर लिया। मैरवा पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्र से पूर्व में ही शराब की बड़ी खेप बिहार में आने की सूचना मिल चुकी थी। थानां क्षेत्र के परसिया गाँव के समीप मैरवा पुलिस ने दल बल के साथ सघन जाँच करना प्रारम्भ कर दिया , जिसके फलस्वरूप बड़ी खेप पकड़ी गयी।

मैजिक वेन में लगभग पाँच लाख की शराब का अनुमान लगाया जा रहा है। मैरवा थानां के हाथ लगे शराबों में 8 PM की 1370 पीस, BS की 84 पीस, RS की 3 पीस, बियर की 40 पीस, ऑफिसर च्वाइस 480 पीस बरामद हुआ, जो मैरवा पुलिस के गिरफ्त में है। वहीं गिरफ्तार शराब तस्करो की पहचान बनियापुर थानां के हरखपुरा गांव निवासी परमेश्वर पांडेय के पुत्र प्रवीन कुमार, सोनपुर थानां के सुरेश प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार, रघुनाथपुर थानां क्षेत्र के भुशेन्द्र कुमार के पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *