सहारनपुर: पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के मकान पर ईडी टीम ने मारा छापा, मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं


सहारनपुर। सुशिल कपिल: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बालला के मकान पर लखनऊ से आई ईडी की टीम का पड़ा छापा। आज ईडी की टीम दो इनोवा कार में सहारनपुर पहुंची। टीम स्थानीय पुलिस को लेकर इकबाल के मकान पर पहुंची। वहीं मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

गौरतलब है की मुखौटा कंपनियों के जरिये प्रदेश की बंद चीनी मिलें खरीदने सहित अन्य मामलों को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीँ इसमें प्रवर्तन निदेशालय के साथ ही सीबीआई भी जांच कर रही है।

आपको बता दें कि अवैध खनन करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप में हाजी इकबाल के भाई बसपा एमएलसी महमूद अली और अमित जैन के खिलाफ एनजीटी ने हाल ही में 50-50 करोड़ का जुर्माना लगाया था। उसकी वसूली के लिए गत छह अक्तूबर को ही आरसी जारी हुई थी। हालांकि अभी तक वसूली नही हो पाई है।

दरअसल, मामले में एसएफआईओ ने जांच की थी और फिर 2017 में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी, मुखौटा कंपनियों के जरिये चीनी मिलें खरीदने का आरोप लगा था। अप्रैल 2019 में सीबीआई ने भी अपने थाने में यह मामला दर्ज किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *