स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी चुनाव कराने हेतु की गयी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा


पटना। रवि शंकर मिश्रा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आदर्श आचार संहिता कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, ईवीएम कोषांग, सी वीजिल, प्रेक्षक कोषांग मतगणना केंद्र, स्ट्रांग रूम, फैसिलिटेशन सेंटर, पोस्टल बैलट पेपर कोषांग, कंट्रोल रूम एवं विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल एवं वरीय पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर स्वतंत्र ,निष्पक्ष ,पारदर्शी चुनाव कराने हेतु आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा की।

कंट्रोल रूम में कम्युनिकेशन प्लान एवं हंटिंग लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश कंट्रोल रूम के प्रभारी पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने मतदान के दिन का, मतगणना दिन का ,ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश थाना प्रभारी, ट्रैफिक डीएसपी ,जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को दिया, साथ ही काउंटिंग हॉल में साफ सफाई पर्याप्त रोशनी पानी इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

मतदान के दिन ईवीएम खराब होने पर उसके रिप्लेसमेंट के लिए रिजर्व ईवीएम कयू आर टी टीम कंट्रोल रूम में रख लेने का निर्देश दिया।जिससे की आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ईवीएम का रिप्लेसमेंट किया जा सके। कंट्रोल रूम ईवीएम कंट्रोल रूम के लिए भी काम करेगा। कंट्रोल रूम में एलईडी भी लगे रहेंगे जिस पर आने वाली सूचनाओं के माध्यम से तुरंत कार्रवाई करते हुए ईवीएम को बदला जा सके या बेल के इंजीनियर भेजकर उसे ठीक कराया जा सके।

सभी रिटर्निंग ऑफिसर अपने अपने यहां वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिससे पोलिंग दल को मटेरियल के साथ डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र पर भेजने में कोई कठिनाई नहीं हो।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना अनिवार्य होगा साथ ही कोविड-19 के निर्देश का पालन करना आवश्यक होगा। विधि व्यवस्था हर हाल में बनाए रखने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ,पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारी को दिया।

बैठक में सहायक समाहर्ता अपर समाहर्ता, प्रशासनिक पदाधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक डीएसपी टाउन थाना इंस्पेक्टर समेत कोषांग के नोडल पदाधिकारी ,वरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *