बगहा के ढोलबजवा गाव में ग्रामीणों का राशन डकार गए डीलर


पटना। विजय कुमार शर्मा । प्रखंड बगहा दो के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोलबजवा गांव के लोगों को जुलाई से ही नहीं मिल रहा राशन जिसको लेकर ढोलबजवा गाव के लोग काफ़ी परेशान हैं। लोगो का कहना है कि डीलर विजय उराव जुलाई से ही रासन वितरण नहीं कर रहे हैं। लोगो का कहना हैं कि वे लोग इसके बारे मे वार्ड सदस्य वीरेंद्र उरांव, जिला पार्षद सुरेंद्र उरांव , मुखिया नरेश उरांव, एमो, एसडीओ से लेकर अनेक पदाधिकारी से कहा और इतना ही नहीं सारे ग्रामीण लोग मिलकर एसडीओ ऑफिस में दो से तीन बार आवेदन दे चुके हैं।

आगे बताते चलें कि ग्रामीणों का कहना है कि जब राशन आता था तो 2 दिन पहले सब का राशन कार्ड जमा करके चिट्ठी काट कर दे देते थे। जिस दिन राशन वितरण करना रहता था उस दिन 10 से 20 लोगों को राशन वितरण करके बंद कर देते थे। जबकि वहां पर 175 लोगो का राशन कार्डधारी हैं। इसके बारे में वीडियो प्रवीण कुमार को भी बताया गया। उन्होंने कहा कि डीएम के पास कंप्लेंट कीजिए। सारे लोग कंप्लेंट कर कर के परेशान हैं। फिर भी ढोलबजवा पंचायत के ढोलबजवा के गांव वालों को अवशासन के अलावा और कुछ भी नहीं मिला। अतः सारे लोग दोनों हाथ जोड़कर बिहार सरकार से विनती की है की उनकी मांगे पूरी हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *