मथुरा: सरकारी योजना के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार


मथुरा – थाना गोवर्धन पुलिस बे सरकारी योजना के नाम पर खाता खुलवाकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है,लोगो के बैंकों में खाता खुलवाते समय अपना मोबाइल दर्ज करवाकर ग्राहक के खाते का OTP लेकर ओएलएक्स ,फेसबुक और गूगल पे ,पेटीएम के जरिए फ्रॉड करते थे, पकड़े गए शातिर ठगों के कब्जे से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन ,पासबुक ,और नकदी बरामद की है।

थाना गोवर्धन में दो लोगो ने रवि और गोकुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, की कुछ लोगो ने भारत सरकार की योजना के बारे में बता कर गुमराह करते हुए छल कपट पूर्वक बताया कि भारत सरकार की योजना के तहत हर माह आपके खाते में पैसा आता रहेगा और हमारा बैंक अकाउंट एचडीएफसी बैंक वह इंडसइंड बैंक, खाता खुलवाया है,और शातिर ठगों ने अपना मोबाइल नंबर अंकित करवा दिया, जिससे धोखाधड़ी कर पैसों के लेनदेन का मैसेज या ओटीपी खाताधारक के पास न जा सके, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।

एसपी देहात

एसपी देहात ने बताया कि रवि और गोकुल ने एचडीएफसी बैंक में जाकर पता किया की खाते में सरकार की योजना के तहत कुछ पैसे आए हैं या नहीं तो वहां पता चला कि मोबाइल फोन के माध्यम से पेटीएम ऐप, फोन पे, गूगल पे, और ओएलएक्स व फेसबुक के माध्यम से लोगों के साथ धोखा घड़ी ऑनलाइन फ्रॉड कर अवैध रूप से बादी के खातों में पैसा आया है, लाखों का लेनदेन खाते से हुआ है, तो यह सुनकर वादी के पैरों तले जमीन खिसक गई, उसने पूरे मामले की जानकारी थाना गोवर्धन पुलिस को दी थी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी खास मुखबिर की सूचना के आधार पर आज पुलिस ने 6 शातिर ठग देवेंद्र पुत्र धर्म सिंह निवासी डीग जिला भरतपुर, नरेंद्र पुत्र ब्रजमोहन निवासी गोवर्धन, रोहतास पुत्र विष्णु निवासी थाना गोवर्धन, इदरीश पुत्र गुटारी थाना गोवर्धन, सोनू देव शर्मा पुत्र परसोती थाना गोवर्धन, सत्यपाल पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गोवर्धन को डींग बाईपास रोड़ से गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए 6 शातिर ठगों के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, बैंक पासबुक 1740 रुपए बरामद किए हैं, आगे की कार्रवाई करते हुए शातिर ठगों को जेल भेजा जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *