इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में 30 पदों पर आवेदन की अन्तिम तिथी 16 सितम्बर


नई दिल्ली| संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन प्रायोगिक सूक्ष्मतरंग इलेक्ट्रॉनिक अभियांत्रिकी तथा अनुसंधान संस्था (समीर) ने 30 पदों पर भर्ती के लिए जो विज्ञापन मार्च-अप्रैल 2020 में जारी किया था उसे कोविड-19 महामारी की वजह से आवेदन की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। इन पदों के आवेदन की प्रक्रिया पुनः अगस्त में शुरू की गयी है, जिसकी अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित की गयी है। केंद्र सरकार के अधीन समीर में आवेदन करने के लिए आधिकारिक(official) पोर्टल, sameer.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ अधिसूचना में दिये गये पते पर 15 अक्टूबर 2020 तक जमा कराना होगा।


पदों के विवरण एवं योग्यता

साइंटिस्ट सी (2 पद) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्यूनिकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं माइक्रोवेव्स में बीई या बीटेक या एमई या एमटेक डिग्री। साथ ही, किसी सम्बन्धित क्षेत्र में 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और उम्मीदवार की आयु 30 अप्रैल 2020 को अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

साइंटिस्ट बी (28 पद) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्यूनिकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं माइक्रोवेव्स या अन्य क्षेत्रों (पद के अनुसार) में बीई या बीटेक या एमई या एमटेक डिग्री। उम्मीदवार की आयु 30 अप्रैल 2020 को अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *