भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े हुए 65 लाख के पार


शिवम सिंह राणा । 75,829 कोविड -19 मामलों के एकल-दिवसीय स्पाइक और रविवार को 940 मौतों के साथ भारत के कोरोना वायरस आंकड़े को 65,49,373 पर धकेल दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में 100,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है। महाराष्ट्र 14,30,861 कोविड -19 सकारात्मक मामलों के साथ सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य बना हुआ है। कर्नाटक में शनिवार को 8,989 अधिक रोगियों के निर्वहन के साथ कोरोना वायरस रिकवरी की कुल संख्या 5,08,495 है।

दिल्ली सरकार के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल कोविड -19 महामारी के मद्देनजर 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।

कोरोनावायरस मामलों का वैश्विक स्तर 35,121,850 है। जबकि 26,114,184 ठीक हो चुके हैं, 10,37,520 अब तक मारे गए हैं। सबसे खराब स्थिति अमेरिका देश में 7,549,076 मामले हैं। इसके बाद भारत है, जिसमें 6,471,734 मामले, ब्राजील (4,882,231) और रूस (1,194,643) हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *