गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सपा के पदाधिकारियों समेत सैकड़ों कार्यकर्ता घायल


गोरखपुर। रामचन्द्र: गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में जिस 300 बेड के अस्पताल का आज मुख्यमंत्री ने उद्दघाटन किया है। वही कुछ देर बाद ही उसको समाजवादी पार्टी की सरकार की देन बताते हुए सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मिठाई खिलाने के बहाने जबरन मेडिकल कॉलेज में घुसने की कोशिश करते समय सपाइयों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज। कई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घायल हो गए। वही पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ माहमारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीँ सपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सपा सरकार में अखिलेश यादव जी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का इंसेफेलाइटिस वार्ड बनवाया था इसी खुशी में आज हम लोगों ने आज जहां मिठाई बांटने का काम कर रहे थे। लेकिन योगी सरकार की पुलिस यह नहीं चाहती है कि सपा सरकार की सच्चाई जनता के सामने आए। योगी सरकार सिर्फ लाठी-डंडों से बात कर रही है लेकिन हम लोगों से डरने वाले नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सराहना पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही है। आज हम लोगों ने यहां पर लड्डू बांटने का काम किया हमारे हाथ में लड्डू था लेकिन योगी सरकार के पुलिस हमें लाठियों से पीट रही है हम निहत्थे हैं और यह हमें लाठी और डंडे से पीटने का कार्य कर रही है।

लेकिन अब हम योगी सरकार की गुंडई और दबंगई से डरने वाले नहीं हैं। जिस तरह से पूर्व में हम लोगों ने इनके संसदीय सीट पर जमानत जप्त कराया था इस बार हम लोग पूरे 9 विधानसभा में इनका जमानत जप्त कराने का काम करेंगे इस बार हम पूरे उत्तर प्रदेश में 350 सीट जीतकर अपनी सरकार बनाएंगे और जिस तरह से गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर हम सपाइयों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है लाठी चार्ज किया गया है हम कतई यहां से हटने वाले नहीं हैं जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *