IGNOU में आवेदन के लिए एक बार फिर बढ़ी अंतिम तिथि, अब 15 दिसंबर तक है मौका


IGNOU

IGNOU July 2020 Session: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2020 सत्र के लिए दाखिले की तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में अभी तक जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास यह एक अच्छा मौका है। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक खबर में आगे दिया जा रहा है। 

15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
इग्नू ने स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 दिसंबर, 2020 तक कर दिया है। अब छात्र 15 दिसंबर तक अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें। याद दिला दें कि इससे पहले भी इग्नू ने आवेदन की अंतिम तारीख में बदलाव किया था। सबसे पहले छात्रों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 31 अक्तूबर तक, उसके बाद 15 नवंबर तक कर दिया गया था। अब एक बार फिर इस तिथि में बदलाव हुए हैं।  ये भी पढ़ें: ‘रणजीत सिंह डिसले’ जिन्होंने की किताबों में क्यूआर कोड की पहल और जीता सर्वश्रेष्ठ टीचर का अवॉर्ड

IGNOU July 2020 Session: ऐसे करें आवेदन – 
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
– यहां होमपेज पर आपको पंजीकरण लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
– इसके बाद नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी भरें।
– पंजीकरण के बाद वापस लॉग इन पर जाएं और उसके बाद आगे की प्रकिया पूरी करें।
– आखिर में पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
– इस तरह आप अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

IGNOU July 2020 Session: आवेदन करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक https://ignouiop.samarth.edu.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *