लड़की के परिवार के सदस्यों को धमकी देते हुए पकड़े गये डीएम, हाथरस के डीएम और एसपी को किया गया निलंबित


हाथरस, उत्तर प्रदेश | शिवम सिंह राणा | पुलिस और सिस्टम में पहले से ही मौजूद लोक आस्था को एक और झटका देते हुए हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्कर को 19 वर्षीय दलित लड़की के परिवार के सदस्यों को धमकी देते कैमरे पर पकड़ा गया है, जिसकी सामूहिक बलात्कार के बाद मौत हो गई थी।

वीडियो को गुरुवार शाम कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साझा किया। “मीडिया के आधे लोग आज चले गए हैं, दूसरे आधे कल तक चले जाएंगे। केवल हम आपके साथ खड़े रहेंगे। यह आप पर है कि आप अपना बयान बदलना चाहते हैं या नहीं,” डीएम लक्षकार को लड़की के पिता से कहते हुए देखा जा सकता है विडीयो मे। वीडियो को साझा करते हुए सुरजेवाला ने लिखा, “सुनो कि हाथरस के डीएम ने लड़की के पिता से क्या कहा। मीडिया आज यहां है, कल वे चले जाएंगे। वे सभी चले जाएंगे। सरकार की बात सुनो। ‘ शर्म आ रही है, क्या यह धमकी है या नहीं? “

सूत्रों के अनुसार, “हाथरस डीएम प्रवीण कुमार, एसपी विक्रांत वीर को सस्पेंड कर दिया गया है। पीड़ित परिवार और पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट होगा।”

इससे पहले हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *