महोबा पुलिस की गांधीगिरी


महोबा। वाहीद अहमद । उत्तर प्रदेश में ख़ाकी अपने कारनामों को लेकर अक्सर विवादों में रहती है तो वहीं महोबा पुलिस की गांधी गिरी चालकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। सीओ सदर ने जनता को यातायात माह में जागरूक करने के लिए गांधीगिरी कर अनोखा जागरूकता अभियान चलाकर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे वाहन चालकों को यातायात नियमो की जानकारी दी साथ ही गुलाब का फूल देकर सुरक्षित यात्रा करने की अपील भी की।

महोबा जिला मुख्यालय के परमानंद चौराहे पर आज अचानक चारों तरफ़ पुलिस देखकर स्थानीय लोग हैरत में पड़ गए मगर जैसे ही बिना हेलमेट बाइक वहाँ से गुज़री तो सीओ कालू सिंह ने मोटरसाइकिलों को रुकवाकर बाइक चालकों से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की नसीहत दी।

यातायात पुलिस द्वारा बाइक रोकने के चलते बाइक सवार युवक चालान होने के डर से परेशान थी कि तभी अचानक सीओ सदर कालू सिंह ने गुलाब का फूल देते हुए बाइक चालकों से हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की अपील की।

महोबा पुलिस की ये गांधीगिरी देखकर स्थानीय लोग हैरत में पड़ गए दरअसल सीओ कालू सिंह के नेतृत्व में वाहन चालकों को यातायात माह में जागरूक करने व घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *