सीवान पहुंचे झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने विरोधी पर जमकर निशाना साधा


सीवान| आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अब चंद महीने ही शेष बचे हैं इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है। अलग अलग पार्टियों के नेता जन संपर्क अभियान में जुट गये हैं। चुनाव के मद्देनजर झारखंड सीएम रघुवर दास शनिवार को सीवान पहुंचे इस दौरान विभिन्न जगहों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। शहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी विस चुनाव में जुट जाने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहीं जनहित योजनाओं के बारे में जागरूक करने की अपील की। इसके बाद आयोजित प्रेसवार्ता में रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस यह सोचती थी कि देश में सिर्फ गांधी परिवार का ही शासन चलेगा, लेकिन 2014 और 2019 में देश की जनता ने सबका भ्रम तोड़ दिया। उसी तरह लालू यादव बिहार को जागीर समझते थे और उन्होंने सोचा कि यहां परिवार तंत्र ही चलेगा, जिसे बिहार की जनता ने नकार दिया। इस बार भी बिहार की जनता एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनने के लिए एकजुट है और आगामी चुनाव के बाद नतीजे सबके सामने होंगे। कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट हैं। रघुवर दास ने कहा कि बिहार में एनडीए के शासनकाल में काफी विकास कार्य हुए हैं। अगर सरकार बदली तो पहले से चली आ रही सारी विकास योजनायें बंद हो जायेगी। झारखंड में भी पिछले 5 सालों में हमने कई विकास योजनायें शुरू की थी, लेकिन सरकार बदलते ही उन योजनाओं को बंद कर दिया गया। इसका सीधा खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है। बिहार के लोग यह गलती ना करें और एनडीए को मजबूत बनाये। मौके पर सदर विधायक व्यास देव प्रसाद, जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार बंटी, सुधीर जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता देवेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ नेता अधिवक्ता प्रमील कुमार गोप, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, धनंजय कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, भाजयुमो जिलाअध्यक्ष चंद्र प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव, गणेश कसेरा, सोनू गुप्ता, अजीत कुमार, अभिषेक चौबे आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *