डा0 नवनीत सहगल ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की


लखनऊ | शिवम सिंह राणा | अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में स्थापित गांधी जी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने माटी कलाबोर्ड के तहत लखनऊ के 26 मिट्टी कारीगरों में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ती एवं दीये बनाने की डाई, एअर कम्प्रेशर पेंटिंग मशीन एवं दीया मेकिंग मशीन का वितरण भी किया।
इस मौके पर डा0 सहगल ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में स्वदेशी का बहुत महत्व है। स्वंतत्रता आंदोलन के समय भी स्वदेशी की अहम भूमिका थी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत को आज भी स्मरण रखने की आवश्यकता है। इससे सभी लोग अपने आपको गौरवशाली महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का महत्व बहुत अधिक है, इससे जहां सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार मिलता है, वहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होती है। इसलिए खादी की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी को आगे बढ़ाने में सभी को मदद करनी चाहिए। गांधी जी को यही सबसे सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी का स्मरण करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया। शास्त्री जी गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने वाले महापुरूष थे।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार की आत्म निर्भर भारत मुहिम को गति प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप चीन से आयात होने वाली मूर्तियों का विकल्प विकसित किया गया है। दीपावली के अवसर पर गुणवत्तायुक्त एवं आकर्षक लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियां तैयार करने हेतु कागीगरों में मूर्ति बनाने की डाई एवं आवश्यक टूल किट का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उ0प्र0 माटी कला बोर्ड की विपणन विकास सहायता योजना के तहत उत्कृष्ट मूर्तिकारों से आकर्षक मास्टर तैयार कराकर उससे पी0ओ0पी0 डाई विकसित कराते हुए क्लस्टर में कार्यरत मूर्तिकला कारीगरों के मध्यम 26 डाई एवं एअर कम्प्रेशर युक्त स्पे्र पेंटिंग मशीन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *