राजद नेता व भावी उम्मीदवार डॉ धर्मेंद्र कुमार के द्वारा किया गया मुफ्त जांच शिविर का आयोजन, 24 सौ लोगों का हुआ ईलाज


नालंदा | ऋषिकेश कुमार | हरनौत विधानसभा क्षेत्र के राजद के भावी उम्मीदवार व दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार के द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में घूम घूम कर जांच शिविर लगाकर अब तक हजारों असहाय गरीबों का मुफ्त में इलाज किया है। इसी इलाज के कुनबे को आगे बढ़ाते हुए आज राजद नेता व भावी उम्मीदवार डॉ धर्मेंद्र कुमार के द्वारा नगरनौसा के बालिका उच्च विद्यालय में जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 24 सौ मरीजों का दांत आंख से जुड़ी समस्याओं का निराकरण कर मुफ्त में दवाई का भी वितरण किया गया। इस शिविर में 225 मरीज मोतियाबिंद के लिए चयनित किया गया है। जिसका मुफ्त में 10 अक्टूबर से पटना में मुफ्त ऑपरेेशन किया जाएगा। साथ ही विदेशी लेंस लगाया जाएगा।सभी मरीजो को सकुशल ले जाने और घर भेजने की सुविधा निशुल्क रहेगी। ज्ञात हो कि इसके पूर्व हरनौत विधानसभा क्षेत्र में शिविर लगाकर 17 सौ मोतिया बिंद के मरीजो का मुफ्त इलाज किया जा चुका है।हालांकि इन सभी मरीजों को जांच करने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। आपको बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा करने के बाद जहां एक ओर जनप्रतिनिधि अपने अपने विधानसभा क्षेत्र इलाकों में लोगों से रूबरू होकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वहीं दंत चिकित्सक जनसंपर्क की जगह लोगों का घूम घूम कर उनका इलाज करने में जुटे हैं। चिकित्सक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है। इस शिविर में दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार के सभी टीम पूरी लगन और जज्बे के साथ जुटी रही। राजद नेता डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की सरकार विकास के नाम पर लोगो को दिग्भर्मित करने का काम कर रही है। जबकि इनका पूरा काम सरकारी दस्तावेजों में सिमट कर रह गया। विकास के नाम पर नालन्दा जिला ही सबसे पीछे चल रही है जबकि नालन्दा जिला उनका गृह क्षेत्र भी जाना जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *