नोखा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायिका के क्षेत्र में नही पहुँचा विकास,ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया एलान


रोहतास | राहुल मिश्रा| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में इसी विकास के मुद्दे को लेकर लोगों को रिझाने में लगे हुए हैं। लेकिन विकास की हकीकत क्या है यह किसी से छुपी हुई नहीं है। बिहार के मुखिया के द्वारा बार बार विकास का ढिंढोरा पीटा जाता रहा लेकिन कही मूलभूत विकास नही दिखायी दे रहा है, जिससे ग्रामीण सन्तुष्ट दिखे। बिहार सरकार लगातार सड़को की जाल बिछाने की बाते करते आ रही हैं लेकिन आजतक नुवांव टोला में सड़क नही बन पाया। बिहार में जदयू की सरकार हैं तो वही नोखा विधानसभा में राजद की विधायिका हैं। पक्ष और विपक्ष के चक्कर मे नुआंव टोला के लोग विकास से कोषों दूर है। नोखा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नुआंव टोला आता हैं जिसके वर्तमान विधायक अनिता चौधरी हैं, जो राजद पार्टी की हैं। मामला रोहतास जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र के नासरीगंज प्रखण्ड अंतर्गत मंगराव पंचायत के नुआंव टोला का है। जहां आजादी के 73 साल बीतने के बाद भी लोगों को विकास की रोशनी नहीं दिखायी पड़ी है। गांव में समस्या से जूझ रहे लोगों ने अब विकास के नाम पर वोट मांग रहे बिहार के मुखिया नीतीश कुमार व वर्तमान विधायक अनिता चौधरी को आयना दिखाना शुरू कर दिया है। नुआंव टोला गांव के लोगों ने अभी से ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोट बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। गांव के लोगों ने गांव के बाहर वोट बहिष्कार का बैनर लगा दिया है। नुआंव टोला के ग्रामीणों ने वर्तमान विधायिका अनिता चौधरी मुर्दाबाद मुर्दाबाद, अनिता चौधरी होश में आओ,अनिता चौधरी हाय-हाय की जमकर नारे लगाये। लोगों ने बताया कि नीतीश कुमार ने नल जल योजना का उद्घाटन भी कर दिया लेकिन गांव में नल जल योजना दूर दूर तक दिखायी नहीं दे रही है। नलजल योजना के तहत तो पाइप बिछा दी गयी लेकिन अभीतक पानी नशीब नही हुआ। नलजल का स्ट्रेक्चर भी अभीतक नही बन पाया हैं और मुख्यमंत्री के द्रारा उद्घाटन भी कर दिया गया। सिर्फ लोगो को बहलाने की काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *