बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न


पटना(मधुबनी)। शादाब अख़्तर। बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई।

चुनाव प्रखंड मुख्यालय के बीडीओ एवं सीओ कार्यालय एवं मनरेगा भवन सहित तीन मतदान केंद्र बनाए गए थें। सुबह आठ बजे से शुरू हुई और शाम पांच बजे को सम्पन्न किया गया।

शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार, एएसआई सुरेंद्र कुमार के देखरेख में भारी संख्या में पुलिस बल तथा महिला पुलिस भी मौजूद थें। इसके अलावे एसएसबी जवानों को भी तैनात किया गया था।

इस दौरान पहली बार वोट देने आए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया गया। दरभंगा स्नातक में 16 उम्मीदवारों के लिए प्रखंड में कुल 1171 मतदाताओं की सूची है। जिसमें से लगभग 600 की मतदाताओं ने मत का प्रयोग कर चुके थें। वही लंबी लाइन शिक्षक निर्वाचन में 93 मतदाताओं में से 73 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। बीडीओ अहमर अब्दाली सीओ प्रभात कुमार बीएसओ मुकेश कुमार की देखरेख में निष्पक्ष चुनाव कराया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *