चित्रकूट: खबर दिखाने के बाद भी नही बनी रपटे, हाल जस के तस


चित्रकूट। संजय साहू: भारी बारिश के कारण मानिकपुर के पाठा सहित बरसाती बरदहा नदी ने भी अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। सड़कों और रपटों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नदी में बाढ़ के कारण रामघाट व वहां के दुकानों के अंदर पानी घुस गया है।

गांवों का संपर्क टूट गया है। तमाम लोग इस बाढ़ की चपेट में फंस गए हैं, कई गांव में पुरवा जलमग्न हो गए हैं। लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं, गांवों के गांवों के अंदर तक बरदहा नदी का पानी घुस चुका है और बरदहा नदी, सबरी जलप्रपात के पहाड़ी इलाको पर हुई मुशलाधार बारिश से मंदाकिनी नदी उफान पर है।

मंदाकिनी नदी की टहलटी पर बसे गांव में अपना असर दिखा दिया है वही रात्रि में 7 बजते बजते नदी का जलस्तर अपने खतरे के निशान से 1 मीटर कम रहा हालांकि प्रशासन ने इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *