बेतिया: बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक मोटरसाइकिल समेत तीन लोगों का फुस का घर सहीत लाखों की संपत्ति हुई खाक


बेतिया। विजय कुमार शर्मा: बैरिया अंचल के पखनाहा डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित नया टोला डुमरिया गांव में रविवार की देर रात करीब 11:30 बजे। बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगा देख परिजनों ने चिल्लाना सुरु किया आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किया। तब तक पूरी संपत्ति जलकर राख हो गई । अग्नि पिडितो के उपर तेहरी आफत आन पडी है, एक तो करोना ने सारे रोजगार को बंद कर दिए दुसरी ओर इन सभी का खेती दियारा मे होने के कारण बाढ ने पहले धान कि फसले बहा ले गयी अब जो बचा था उसे आग ने निगल लिया। अपना जमीन नही होने के कारण ये लोग बेतिया राज के जमीन मे अपना घर बना जिवन गुजर बसर कर रहे थे।

लालपरी देबी पति योगेंद्र यादव, फूलमती देवी पति प्रेम मुखीय, सीता देवी पती संतोष मुखिया का घर जलकर राख हो गया है। इस अगलगी मे एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल 2 बकरी, कपडे, गहने, बर्तन, अनाज सहित सभी संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीण गामा यादव वार्ड सदस्य राजदेव यादव, मोती चंद कुशवाहा, बुची कुशवाहा ,मुन्ना यादव दीपक कुशवाहा आदी ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं कर पाया गया।

जब आग पर काबू किया गया तब तक सभी संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं पंचायत के मुखिया राजु हजरा एवं उप मुखिया मोहन प्रसाद ने बताया कि अग्नि पीड़ितों की सहयोग किया गया है। तथा बैरिया अंचल को भी जायजा लेने के लिए कहा गया है। मौके पर जायजा लेने पहुंचे राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार पटेल ने बताया कि सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *