बहराइच: हाथरस कांड में बहराइच का रहने वाला PFI एजेंट गिरफ्तार


बहराइच। राजेश सिंह चौहान: हाथरस कांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने पी एफ आई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सदस्यों में एक शख्स बहराइच के जरवल का रहने वाला है। इसके बाद से बहराइच पुलिस सक्रिय हो गई है। बहराइच पुलिस का कहना है कि यह इलाका इंडो नेपाल सीमा से सटा हुआ है और पिछले कुछ समय में पीएफआई से जुड़े कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ऐसे में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यूपी और देश के भीतर जातीय और सांप्रदायिक दंगे फैलाने के लिए भारत नेपाल सीमा पर पीएफआई की क्या गतिविधियां चल रही है क्योंकि पूर्व में भी राम मंदिर, एनआरसी और सीएए के मामले में भी जरवल रोड से पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इस मामले में बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मथुरा में जो पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है उसमें बहराइच के जरवल का एक लड़का मसूद अहमद भी शामिल है जोकि मोहल्ला बैराकाजी थाना जरवल रोड क्षेत्र का रहने वाला है। यह दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी में एलएलबी का छात्र है और पिछले 2 साल से यह सी एफ आई से जुड़ा है। सीएफआई, पीएफआई की स्टूडेंट विंग विंग है। एएसपी ने यह भी बताया कि जो भी मैसेज चले हैं उनके लिंकेज और डांटा को जांच में शामिल किया जाएगा।

मामले में जो विदेशी फंडिंग की बात आ रही है उसकी भी पूरी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ी तो आर्थिक जांच एजेंसियों से सहयोग लेकर पूरे मामले की तह तक पहुंचा जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी राम मंदिर के भूमि पूजन में इस संगठन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में जरवल कस्बे में एक लिंक डेवलप करने के बाद उसे 4 लिंक डेवलप हुए हैं इस पूरे मामले की विस्तार से जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *