बहराइच: अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से मिली चोरी की 13 मोटरसाईकिल


बहराइच। राजेश सिंह चौहान: उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच आज पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री जंगबहादुर यादव व प्रभारी निरीक्षक नानपारा श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव व टीम द्वारा भलुहिया भारत तिराहा नानपारा में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि उ0नि0 अनुज त्रिपाठी मय हमराह उ0नि0 शैलकान्त उपाध्याय, उ0नि0 शिवकुमार यादव व टीम द्वारा को जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कुछ लोग चोरी की मोटरसाईकिल व कूट रचित पेपर के साथ रूपईडीहा मार्ग से नेपाल राष्ट्र में बेचने के लिए नानपारा की तरफ से आ रहे है।

उक्त सूचना पर टीम द्वारा नानपारा की तरफ से आने वाली सभी मोटरसाइकिल की सतर्कता पूर्वक सघन चेकिंग प्रारम्भ किया गया। थोड़ी देर बाद ही नानपारा की तरफ से आ रहे तीन मोटरसाइकिलों की लाइट जलते हुए आती दिखाई पड़ी। करीब आने पर सतर्कता के साथ टार्च की रोशना डालते हुए घेरघार कर तीनों मोटर साइकिलों को रोका गया कि दो मोटर साइकिलों पर पीछे बैठा एक एक व्यक्ति कूद कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। शेष तीनों व़्यक्तियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के व कूटरचित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनो अभियुक्तो नें बताया कि हम लोगों का मोटर साइकिल चोरी करने का एक गिरोह है तथा हमलोग चोरी की मोटरसाइकिल को चुराकर फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र तैयार कर उसको नेपाल राष्ट्र व अन्य जगह बेच देते थे।

पकड़े गये अभियुक्तों के निशादेही पर कस्बा नानपारा में हकीमपुरवा में स्थित अकबर अली के मकान पर दबिश दी गयी तो एक व्यक्ति पुलिस की आहट पाकर भागने का प्रयास किया जिसे मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया व टीनसेड के नीचे से चोरी की 10 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया तथा पास ही प्लास्टिक की बोरी से अदद एक मोटर पंजीयन अधिकारी मोटर वाहन विभाग बहराइच व 06 वर्क परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश प्रपत्र 23 जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार का मोनोग्राम लगा प्रिंट प्रारूप व फार्म, एक छीनी, एक अदद हथौड़ा, 04 नम्बर प्लेट सादा व 05 अदद रिन्च बरामद हुए, जिनको कब्जा पुलिस में लिया गया।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना नानपारा में अभियोग संख्या 519/20 धारा 41/ 411/ 413/ 414/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *