अयोध्या: राम मन्दिर का निर्माण हुआ अब तेज, 12 सौ स्थानों पर पिलर के लिए होगी खुदाई


अयोध्या। मयंक श्रीवास्तव: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अब बड़ी मशीनों का आना शुरू हो गया है। राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण में नक्शा भी पास कर दिया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास राम मंदिर का स्वीकृत नक्शा मिलने से अब राम मंदिर निर्माण के कार्य में तेजी आ गई है। आज राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई में प्रयोग होने वाली बड़ी मशीन आई है।

CASAGRANDE मशीन कानपुर से आई है और इस मशीन के माध्यम से राम मंदिर की नींव की खुदाई होगी। राम मंदिर निर्माण क्षेत्र में 12 सौ स्थानों पर पिलर के लिए खुदाई होगी। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के अनुसार लगभग 200 फीट गहरी नींव की खुदाई कराई जाएगी। जिसमें कंक्रीट से चट्टानों का निर्माण कराया जाएगा। जिस पर राम मंदिर का निर्माण होगा। ऐसे में बड़ी-बड़ी मशीनों के माध्यम से राम मंदिर के लिए नींव की खुदाई का कार्य किया जाएगा। अब बड़ी-बड़ी मशीनें आनी शुरू हो गई हैं। इन मशीनों को राम जन्म भूमि परिसर के गेट नंबर 3 से अंदर भेजा जा रहा है।

जिसके माध्यम से नींव की खुदाई की जाएगी। नींव की खुदाई से पहले रामजन्म भूमि स्थल पर बने जर्जर मंदिरों को हटाने का काम भी शुरू हो चुका है। जर्जर मंदिरों को हटाने के बाद ही इन बड़ी मशीनों के माध्यम से नींव की खुदाई का काम शुरू होगा। खास बात यह है कि राम मंदिर के नक्शे के स्वीकृत होने के बाद से अब राम मंदिर निर्माण के कार्य में तेजी आ गई है। राम मंदिर निर्माण के लिए एलएंडटी के कुशल वैज्ञानिक इंजीनियर काम में लग गए हैं बकायदा परिसर के अंदर इन इंजीनियरों की रहने की व्यवस्था भी कराई जा रही है।

यही नहीं राममंदिर के न्यू के लिए किन गिट्टी और सीमेंटो का इस्तेमाल किया जाए उसके लिए आईआईटी चेन्नई रिसर्च कर रही है।लगभग 5 एकड़ भूमि में खुदाई का काम होना है जिसका समतलीकरण का काम पहले ही हो चुका है अब नींव की खुदाई के लिए मशीनों से काम किया जाना शुरू होना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *