अयोध्या: काशी के बाद अब अयोध्या के सरयू घाटों पर मौजूद रहेगी क्रूज, सर्वे का कार्य हुआ पूर्ण


सरयू घाट

अयोध्या। मयंक श्रीवास्तव: काशी की तर्ज पर राम नगरी अयोध्या के सरयू नदी में पर्यटक क्रूज का लुफ्त उठाएंगे, जिस पर सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को हरी झंडी दे दी जाएगी। जिसके लिए तैयारी तेज कर दिया गया है। काशी में मनाए गए देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्रूज से घाटों का नजारा देखने के बाद अब अयोध्या के सरयू घाटों पर क्रूज को उतारने की मंशा जाहिर की है।

अयोध्या बीजेपी सांसद लल्लू सिंह

जिसको लेकर एक्सपर्टों के द्वारा तैयारी तेज कर दी है। अयोध्या के सहस्त्रधारा लक्ष्मण घाट से गुप्तार घाट के बीच क्रूज से 8 किलोमीटर के जलमार्ग सफर के दौरान रामायण के प्रसंगों पर ध्वनि व सचल चित्रों का दृश्य दिखाया जाएगा। इसके साथ ही सरयू घाट पर होने वाले आरती का भी दृश्य पर्यटक क्रूज़ के माध्यम से दर्शन कर सकेंगे।

इस योजना को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय द्वारा कार्य चल रहा है और भविष्य में गुप्तार घाट से नया घाट सरयू के तट पर क्रूज चलाने की व्यवस्था होगी। जिस पर पर्यटक बैठकर घूमेंगे और इस क्रूज पर रामायण से संबंधित चलचित्र भी दिखाया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *