अलीगढ़: कांग्रेस ने बीजेपी और प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा पूर्व कांग्रेसी विधायक राजिस्थान प्रभारी बैठे धरने पर


अलीगढ़। मोहम्मद शाहनवाज: हर रोज बेरोजगारी को लेकर होरहे धरना प्रदर्शन और विरोध को लेकर बीजेपी बैकफ़ुट पर दिखाई देती नजर आरही है, बीजेपी के द्वारा लाएँ गये नए आध्यदेश बीजेपी के लिए इतना खतरनाक साबित होंगे ये बात तो बीजेपी ने भी नहीं सोची होगी कांग्रेस का आरोप है बीजेपी के नेताओं से लेकर हाईकमान तक बेरोजगारी के मुद्दे को दबाना चाहते है इसी बात को लेकर कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन करती नजर आ रही है।

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ मुख्यालय का है जहां बीटेदिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जारहा था और जिला मुख्यालय का घेराव करते हुए बीजेपी वे खिलाफ़ तरह तरह की नारेबाजी की जा रही थी। जब प्रशासन के द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की गई तो प्रशासन और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नौकझौक हो गई थी।

जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेलिया गया था और उनको जेल भेज दिया गया। आज इसी बात को लेकर दर्जनभर से ज्यादा कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल के द्वारा जिलामुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बीजेपी सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। विवेक बंसल के द्वारा कहा गया जब से मोदी सरकार आई है तब से बेरोजगारी ने जन्म लिया है।

साथ ही बीजेपी सरकार एक हिटलर साही सरकार है जी विपक्ष को बोलने का मौका ही नहीं देना चाहती है हम ऐसी सरकार का विरोध करते हुए न्याय हिट में अपने कार्यकर्ताओं को जल्द रिहा करने की मांग करते है। अगर जिला प्रशासन के द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *