शाहजहाँपुर में बाइक, मोबाइल, नगदी समेत अंतर्जनपदीय 4 लूटेरे गिरफ्तार


शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन क्लीन यूपी के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जनपद शाहजहाँपुर के थाना खुटार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिसमें उच्च शिक्षा प्राप्त छात्र जोकि अपनीं गर्लफ्रैंड के खर्चो को पूरा करने के लिए एक अंतर जनपदीय शातिर लुटेरे बन गए। जिनके पास से 17 छीने गए महंगे मोबाइल फोन और एक चोरी की पैसन, प्रो मोटर साइकिल 20 हजार रुपये समेत एक अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

शाहजहाँपुर खुटार एसपी डॉक्टर – एस आनंद और एसपी ग्रामीण – अपर्णा गौतम के नेतृत्व व सीओ नवनीत कुमार नायक के निर्देशन में थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह के नेतृत्व में खुटार पुलिस टीम ने पूरनपुर पीलीभीत के गांव सिरसा निवासी हरिओम सिंह ऊर्फ किंग, मिंटू, तनुज पंडित व ग्राम तकिया दीनारपुर थाना पुरनपुर पीलीभीत निवासी श्याम सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से बंडा से लूटी गई एक मोटर साइकिल जो कि पूरनपुर से चोरी की गई थी।

जिसमें 20 हजार रूपये की नगदी के साथ अलग-अलग स्थानों से लुटे व चुराए गए करीब 17 एंड्राइड मोबाइल, तमंचा बरामद किया हैं। पुलिस ने चारों शातिर लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह के साथ दरोगा हरेंद्र सिंह अफ़सर मियां सिपाही जयप्रकाश सिंह विजय प्रताप सिंह रोहित कुमार, नेत्रपाल सिंह सर्विलांस सेल पुलिस लाइन के संजीव कुमार, अजय कुमार, दुष्यंत कुमार शामिल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *